Haryana

एचकेआरएन से 1.29 लाख नियुक्तियां, उद्यमिता मंत्री ने पेश की रिपाेर्ट

– कॉन्ट्रैक्ट की नौकरियों में भी आरक्षण लागू

चंडीगढ़, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएन) के तहत प्रदेश में अबतक 1 लाख 29 हजार 430 नियुक्तियां हो चुकी हैं। इनमें 22,867 नई नियुक्तियां और 1,06,563 पोर्टेड कर्मचारी शामिल हैं। बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदूराज नरवाल के सवाल पर युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने विधानसभा में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नियुक्तियों में सरकारी आरक्षण नीति के मुताबिक कोटा लागू किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समय भी यह मामला उठा था। मनोहर सरकार ने ही ठेकाप्रथा को खत्म करने के लिए कौशल रोजगार निगम का गठन किया था।

मंगलवार को गौरव गौतम ने बताया कि निगम की नौकरियां में आरक्षण लागू है। ठेकेदारों के जरिये विभिन्न विभागों व बोर्ड-निगमों में कार्यरत कर्मचारियों में से 1 लाख 6 हजार 563 को निगम में पोर्ट (समायोजित) किया जा चुका है। निगम बनने के बाद 22 हजार 867 नई भर्तियां सरकार ने की हैं।

विपक्ष का कहना है कि नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ छल हो रहा है। पिछड़ा वर्ग को कुल 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। इसमें बीसीए को 16 व बीसीबी 11 प्रतिशत की सुविधा है। वहीं अनुसूचित जाति के लिए 20 प्रतिशत तथा दिव्यांगों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा है। इसी तरह से पूर्व सैनिकों के लिए 14 प्रतिशत आरक्षण है। इसमें भी पूर्व सैनिकों व उनके बच्चों को कैटेगरी के हिसाब से आरक्षण को विभाजित किया है। एससी को 2, बीसी को 5 और सामान्य श्रेणी के पूर्व सैनिकों को 7 प्रतिशत आरक्षण मिलता है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top