Madhya Pradesh

अनूपपुर: अंतर्राज्यीय बाईक चोर गिरोह से 05 लाख रूपये के 08 दो पहिया वाहन जप्त

जप्त दो पहिया वाहन के साथ चाेर वा वाहन पकडने वाली टीम

अनूपपुर, 16 जून (Udaipur Kiran) । कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में सक्रिय अंतर्राज्यीय बाईक चोर गिरोह के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी की आठ दो पहिया वाहनों को जप्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 05 लाख रूपये आंकी गई हैं।

कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर 34 वर्षीय मुकेश कुमार पटेल पुत्र उमेश पटेल निवासी ग्राम पसला से बिना नम्बर की चोरी की बाईक ले जाते हुए पकड़ा गया जिसने पूछताछ में बाईक छत्तीसगढ़ से चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही 35 वर्षीय रमाशंकर विश्वकर्मा पुत्र हरिलाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम बिजौड़ी थाना कोतवाली अनूपपुर से चोरी की अन्य 07 दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 18 एमए 1646, बिना नंबर की दो पल्सर वाहन सहित सभी वाहनो की अनुमानित कीमत 05 लाख रूपये आंकी गई हैं। जिस पर धारा 35(1) बी.एन.एस.एस., 303(2), 317(2) बी.एन.एस. में जप्त की गई है।

कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपितों से चोरी की जप्तशुदा दो पहियावाहन के संबंध में पूछताछ कर रही है जो अनूपपुर, शहडोल जिले सहित छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा, मनेन्द्रगढ़ एवं गौरेला से चोरी करना स्वीकार किया गया है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं टीम को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top