
कठुआ, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अवैध खनन के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस के समग्र पर्यवेक्षण में कठुआ पुलिस ने लखनपुर, हीरानगर और कठुआ के पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में कुल छह वाहन जब्त किए हैं जिनका उपयोग निर्माण सामग्री के अवैध खनन परिवहन के लिए किया जा रहा था।
पहली घटना में एसएचओ थाना हीरानगर आशीष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त करते हुए पंजीकरण संख्या जेके21एफ-1892, जेके02बीयू-7787 वाले दो डंपर जब्त किए हैं जिनका उपयोग क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन के लिए किया जा रहा था। दूसरी घटना में लखनपुर थाना प्रभारी तारिक अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपने क्षेत्राधिकार में गश्त के दौरान तीन डंपर पंजीकरण संख्या आरजे19जीडी-9237, आरजे50जीए-5883, आरजे21जीबी-8692 जब्त किए जिनका इस्तेमाल क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन के लिए किया जा रहा था। इसी प्रकार चाैकी घाट्टी के प्रभारी पीएसआई रजत कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खनन सामग्री के परिवहन में लिप्त एक ट्रैक्टर ट्रॉली पंजीकरण संख्या जेके08एच-7502 को भी जब्त किया। वहीं उपरोक्त वाहनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भूविज्ञान एवं खनन विभाग कठुआ को सौंप दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया