
कठुआ 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । खनिजों के अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसते हुए एसएसपी कठुआ के नेतृत्व में कठुआ पुलिस ने बिलावर थाना अधिकार क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त 03 वाहन जब्त किए।
जनकारी के अनुसार बिलावर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में और एसडीपीओ बिलावर के मार्गदर्शन में बिलावर थाना की एक पुलिस टीम ने बिना किसी कानूनी अनुमति के खनिजों के परिवहन में लिप्त 01 डम्पर संख्या जेके08जे-8660 और 02 बिना पंजीकरण वाले ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए। इस बीच अवैध खनन में लिप्त सभी 03 वाहनों को जब्त कर लिया गया और आगे की कार्यावाई के लिए तुरंत भूवैज्ञानिक एवं खनन विभाग कठुआ के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
