Uttar Pradesh

जिले की 02 शिक्षिकाएं राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित

जिले की 02 शिक्षिकाएं राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित

हरदोई,16 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ ने सप्तम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें 75 जनपदों के सर्वश्रेष्ठ चयनित लगभग 150 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वी पी सिंह ने बताया कि हरदोई जिले के प्राथमिक विद्यालय जामू (संडीला) की प्रियंका जायसवाल तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अटवा की तलतजहाँ का चयन राज्य स्तरीय पुरुस्कार के लिए किया गया है। इसके पूर्व पूर्व प्रियंका जायसवाल को उत्कृष्ट शिक्षण कार्यों के लिए एचसीएल से बेस्ट टीचर अवार्ड, डीएम हरदोई द्वारा महिला सशक्तिकरण अवार्ड समेत कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top