Chhattisgarh

रायपुर : दो सिंचाई योजना के कार्यों के लिए 7.20 करोड़ स्वीकृत

रायपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा आज मंगलवार काे बालोद जिले की दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 7 करोड़ 20 लाख 13 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं।

स्वीकृत कार्यों में विकासखण्ड-गुण्डरदेही की ग्राम पंचायत-कांदुल के अंतर्गत नवीन हाट बाजार के समीप नाला में स्टाप डेम निर्माण कार्य हेतु 3 करोड़ 60 लाख 26 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इस योजना से 25 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा होगी।

इसी प्रकार से विकासखण्ड-गुरूर की ग्राम पंचायत ओझागहन ग्राम-पड़कीभाट में स्टाप डेम निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 59 लाख 87 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इस योजना से 25 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी।

जल संसाधन विभाग के अधिकारियाें ने आज मंगलवार काे बताया कि इन योजनाओं के कार्यों को कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार, जल ससांधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top