
सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया है। हादसा रविवार देर बागडोगरा के गंगाराम चाय बागान के चर्च मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। मृतकों की पहचान बादल मुंडा और अमन के रूप में हुई है। दोनों मुनि चाय बागान के निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, रविवार देर रात तीन दोस्त घोषपुकुर से एक ही बाइक पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर एक कार से टकरा गई। जिससे दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर बागडोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बागडोगरा पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
