West Bengal

 मेयर परिषद को बोर्ड बैठक से बाहर निकाले जाने के खिलाफ राजवंशी समुदाय का हल्ला बोल

मेयर परिषद को बोर्ड बैठक से बाहर निकालने का विरोध

सिलीगुड़ी, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड बैठक से मेयर परिषद सदस्य दिलीप बर्मन को बाहर निकाले जाने की घटना को लेकर राजवंशी समुदाय में आक्रोश है। गुरुवार को राजवंशी समुदाय ने बानेश्वर मोड़ पर सड़क जाम कर जमकर विरोध जतायाजिससे भीषण यातायात जाम हो गया। सूचना मिलते ही आशीघर चौकी पुलिस और आशीघर ट्रेफिक पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, मेयर परिषद सदस्य दिलीप बर्मन स्वयं मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की। उनके हस्तक्षेप से प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया।प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राजवंशी समुदाय की लंबे समय से उपेक्षा की जा रही है। उनका यह भी आरोप है कि निर्वाचित राजवंशी पार्षद को बार-बार महत्वहीन समझा जा रहा है। इतना ही नहीं पार्षद पद के टिकट वितरण में राजवंशी प्रतिनिधियों को वंचित रखने के आरोप भी लगे हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर अगले चुनाव में मेयर गौतम देव व डिप्टी मेयर रंजन सरकार सिलीगुड़ी या डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें वोटों से जवाब दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी नगर निगम की बुधवार को हुई बोर्ड बैठक में सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर एक अभूतपूर्व घमासान देखने को मिला था। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 46 के मेयर परिषद पार्षद दिलीप बर्मन को अवैध निर्माण तोड़ने के बारे में सवाल पूछने की कोशिश पर बोर्ड बैठक से बाहर निकाल दिया गया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top