
मंदसौर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में रविवार श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में 56 भोग नैवेद्य भगवान को अर्पित किया गया। इस अवसर पर भगवान पशुपतिनाथ को 56 प्रकार के व्यंजन अर्पित किए गये। प्रात: काल आरती मंडल के द्वारा किये गये इस आयोजन में महारुद्राभिषेक और महाआरती भी की गई। जिसके बाद भक्तोें को 56 भोग का प्रसाद वितरित किया गया। यह आयोजन हर साल सावन के महीने के बाद आने वाले भाद्रपद महीने के पहले रविवार को किया जाता है। इस अवसर पर भगवान महादेव का नयनाभिराम श्रृंगार भी किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
