उत्तर दिनाजपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । दालखोला पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम विकास सिंह है। वह दालखोला नगर पालिका के वार्ड नंबर 9 के शांतिनगर इलाके का निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात दालखोला पुलिस ने युवक के घर पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान युवक के घर से 335 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जब्त ब्राउन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य तीन लाख पैंतीस हजार रुपये आंका गया है। दालखोला पुलिस ने युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। दालखोला पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार