CRIME

 ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

मालदा, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । क्राइम मॉनिटरिंग ग्रुप (सीएमजी) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) मालदा ने इंग्लिश बाजार पुलिस थाने के साथ मिलकर मालदा डीआरएम कार्यालय के पास छापा मार कर तीन लोगों को भरी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम मोहम्मद मिन्हाजुल उर्फ पप्पू (26), जसीमुद्दीन मोमिन (30) और करीम मोमिन (28) है। तीनों कालियाचक थाना इलाके का रहने वाले है। आरोपितों के पास से 25 प्लास्टिक की थैलियों से 2.548 किलोग्राम ब्राउन शुगर (गीली अवस्था में) जब्त की गई है। जिनकी अनुमानित बाजार मूल्य दो करोड़ रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि यह मादक पदार्थ कालियाचक निवासी मीर कुर्बान से खरीदा गया था और इसे बिहार के अररिया,निवासी हैदर अली को दिया जाना था।यह भी पता चला कि वे मादक पदार्थों की तस्करी का एक गिरोह चला रहे हैं, राज्य के बाहर से कच्चा माल खरीदकर मालदा और आसपास के जिलों में वितरित करते हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top