West Bengal

 बच्चे के साथ रहस्यमय तरीके से लापता हुई महिला, तलाश में जुटी पुलिस

लापता गृहिणी के परिवार उसके तस्वीर के साथ

सिलीगुड़ी, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) ।चार साल के बेटे के साथ घर से निकली गृहिणी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई पता न चलने से पूरा परिवार और रिश्तेदार चिंतित है। लापता गृहिणी का नाम बनिका रॉय (21) है। वह राजगंज ब्लॉक के मंतादारी ग्राम पंचायत के उत्तर मंतादारी इलाके की निवासी है। आखिरकार, परिवार ने भोरेर आलो थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गृहिणी की तलाश शुरू कर दी है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बनिका को कुछ दिन पहले कुत्ते ने काट लिया था। इसी वजह से वह मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अपने चार साल के बेटे को लेकर राजगंज ग्रामीण अस्पताल के लिए निकली थी। शाम से रात हो जाने के बावजूद भी वह घर नहीं लौटी। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने विभिन्न रिश्तेदारों के घर उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद चिंतित परिवार की तरफ से गुरुवार रात भोरेर आलो थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top