
पूर्वी चंपारण,10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र के सिरौना-पताही पथ में बड़का पुल के समीप बुधवार को सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में एक युवती की डूबने से मौत हो गई। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 व शिकारगंज थाना को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी भरे गड्ढे से युवती का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया। मृतिका सिरौना गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी स्व. राम अयोध्या साह की 27 वर्षीय पुत्री रागनी कुमारी है।
घटना के संबंध में शिकारगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि मृतिका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और उसे मिर्गी का दौरा पड़ता था। ऐसा हो सकता है कि वह किसी काम से वहां गई हो और उसे दौरा पड़ गया हो। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के असली कारणों का पता चल पायेगा। मृतिका के परिजन की ओर से आवेदन पत्र नहीं दिया गया है। आवेदन पत्र मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
मृतिका के परिजनो ने बताया कि घटना के दिन सुबह आठ बजे वह घर का कूड़ा कचरा फेंकने सड़क किनारे गई थी। जिसके बाद लोगों ने उन्हें जानकारी दिया कि वह गड्ढे में औंधे मुंह पड़ी हुई है। मृतिका चार बहन व दो भाई हैं। घटना के बाद से उसकी मां लक्ष्मी देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
