Uttar Pradesh

दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर में एक स्कूली छात्र की मौत

दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर में एक स्कूली छात्र की मौत, मचा कोहराम

मुरादाबाद, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद के थाना कुंदरकी क्षेत्र स्थित जलालपुर सम्पर्क मार्ग पर शुक्रवार दोपहर में दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के साथ बाइक पर सवार अन्य दो छात्र और दूसरी बाइक में सवार पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घायल का कुंदरकी में उपचार करवाया, जबकि तीन घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मुरादाबाद भेज दिया।

थाना कुंदरकी एसएचओ प्रदीप सहरावत ने बताया कि कुंदरकी थाना क्षेत्र के गजीपुर निवासी मोहम्मद इमरान (17) पुत्र इसाक कुंदरकी के न्यू सैनिक इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था। शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर 2 बजे इमरान अपनी बाइक से दो अन्य साथियों के साथ घर लौट रहा था, जैसे ही वह कुंदरकी जलालपुर संपर्क मार्ग पर मौसमपुर के नजदीक पहुंचा तो सामने से मोड़ पर इमरान की बाइक रामपुर के शाबाद तहसील के बड़ा गांव निवासी नन्हे की बाइक से टकरा गई। इस हादसे में नन्हे और उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि इमरान की मौत हो गई।

हादसे में घायलों तीन लोगों का मुरादाबाद के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इमरान के एक साथी की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस और अन्य के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और परिवार वालों ने घायलों को उपचार के लिए मुरादाबाद हायर सेंटर भेज दिया। परिवार के लोग कानूनी प्रक्रिया के बाद इमरान के शव को अपने घर ले गए। इमरान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top