Assam

जुबीन को क्यों ले जाया गया सिंगापुर के उस ‘भूतिया द्वीप’ पर: गरिमा गर्ग

जुबीन को ले जाये गये सिंगापुर के उस ‘भूतिया द्वीप’ की तस्वीर।

गुवाहाटी, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । असम के प्रिय गायक जुबीन गर्ग के निधन को आज 11 दिन पूरे हो गए। आद्य श्राद्ध के दिन उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने एक सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि जुबीन को सिंगापुर के जिस द्वीप पर ले जाया गया था, वहीं उनकी मृत्यु का कारण बना। उन्होंने उस जगह को “भूतिया द्वीप” कहकर संबोधित किया और सवाल उठाया कि आखिर वहां क्यों ले जाया गया।

गरिमा गर्ग ने खुलासा किया कि जुबीन को सिंगापुर के लाज़ारस आइलैंड ले जाया गया था। यह द्वीप सिंगापुर मेनलैंड से करीब दो घंटे की दूरी पर स्थित है। लाज़ारस द्वीप पर कोई आबादी नहीं है और 19वीं-20वीं शताब्दी से यह महामारी के रोगियों के लिए क्वारंटीन ज़ोन के तौर पर इस्तेमाल होता आ रहा है। यहां पर बीमारों को लाकर रखा जाता था और उनकी मृत्यु के बाद यहीं दफना दिया जाता था। स्थानीय लोग इसे आज भी एक विशाल कब्रगाह मानते हैं।

स्थानीय नागरिक इस द्वीप से दूरी बनाए रखते हैं। बताया जाता है कि यहां कई विदेशी पर्यटक समुद्र में डूबकर मौत का शिकार हो चुके हैं, क्योंकि दुर्घटना की स्थिति में मदद के लिए न तो आसपास अस्पताल है और न ही स्थानीय लोग वहां जाते हैं। यही कारण है कि वहां जाने के लिए जहाज़ों का किराया बहुत महंगा है और स्थानीय लोग ऊंचे पारिश्रमिक पर भी वहां जाने से इनकार कर देते हैं।

स्थानीय मान्यताओं में इस द्वीप के समुद्र के पानी को “अशुभ” और “शापित” माना जाता है। ऐसी ही खतरनाक और निर्जन जगह पर जूबीन गर्ग की ज़िंदगी हमेशा के लिए थम गई।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top