रांची, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
नामकुम प्रखंड कार्यालय में दिव्यांग जांच सह वितरण शिविर का आयोजन 29 जुलाई की सुबह 9 बजे से किया जाएगा। शिविर में तीन वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चे शामिल होंगे। शिविर में विकलांगता प्रमाण पत्र, दो फोटो, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी कागजात लाना आवश्यक है। शिविर में कान की मशीन, व्हीलचेयर, बैसाखी, टीएलएम कीट, कैलीपर शूज, चलने के लिए स्टिक, रोलेटर, मोटराइज्ड ट्राई साईकिल, ब्रेल कीट सामान देने के लिए जांच की जाएगी। यह जानकारी रजनीगंधा रविवार को दी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
