लखनऊ, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमेरिका की ओर से भारतीय उत्पादों पर मनमाने ढंग से बढ़ाए गए टैरिफ के विरोध में बुधवार को उत्तर प्रदेश भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा विरोध में प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एकत्र होकर अमेरिका के इस अड़ियल रवैया पर गुस्सा जाहिर किया। प्रदर्शन के बाद व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुंचा और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा।
ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया कि अमेरिका का यह एकतरफा निर्णय न केवल विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के ‘सबसे अधिक अनुकूल राष्ट्र’ सिद्धांत का उल्लंघन है, बल्कि यह भारत के किसानों, पशुपालकों, कारीगरों और छोटे व्यापारियों के हितों पर सीधा प्रहार है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बासमती चावल, मसाले, गन्ना, डेयरी उत्पाद और हथकरघा वस्त्र जैसे क्षेत्रों से जुड़े लाखों श्रमिक और उत्पादक इससे प्रभावित होंगे, जिससे ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा।
व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के इस दृढ़ रुख की सराहना की, जिसमें अमेरिकी दबाव के आगे झुकने से साफ इंकार किया गया है और ‘आत्मनिर्भर भारत’ व ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को प्राथमिकता दी गई है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि “हम अपने किसानों, पशुपालकों और व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश से लेकर केन्द्र तक आवाज उठाते रहेंगे। अमेरिका का यह मनमाना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर अमेरिका अपने बाजार को हमारे लिए कठिन बनाएगा तो भारत भी बराबर का जवाब देगा।”
कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव, अयोध्या मंडल प्रभारी हरकेश, सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि, प्रतापगढ़ जिला प्रभारी दीपक अग्रहरि, जिलायुवा प्रभारी सुल्तानपुर अजय जायसवाल, अमेठी युवा जिलाध्यक्ष सोनू यज्ञ सैनी, उन्नाव जिलाध्यक्ष अखिलेश अवस्थी, अंबेडकर नगर जिला प्रभारी राकेश अग्रहरी, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी जयशंकर त्रिपाठी, राकेश अग्रहरी, अजय सोनी, राजेंद्र कसौधन, सत्यनारायण मोदनवाल, आशुतोष वर्मा, रमेश वर्मा, राकेश शुक्ला अरविंद गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
