Jammu & Kashmir

अमर शहीद शिवराम हरि राजगुरु की जयंती पर शत-शत नमन।

जम्मू,, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमर शहीद शिवराम हरि राजगुरु की जयंती पर सामाजिक कार्यकर्ता सनी कपाही, स्टेट कोऑर्डिनेटर, श्री स्वामी समर्थ केंद्र जम्मू–पुंछ ने प्रेस मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने बताया कि राजगुरु का जन्म 24 अगस्त 1908 को हुआ था और 23 मार्च 1931 को भगत सिंह व सुखदेव के साथ देश की आज़ादी के लिए उन्होंने हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूमा। सनी कपाही ने कहा कि राजगुरु केवल एक नाम नहीं, बल्कि साहस, त्याग और बलिदान की पहचान हैं, और उनकी शहादत से पूरे भारत को स्वतंत्रता आंदोलन की राह मिली।

इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि हम सब वीर शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए भारत के भविष्य को मजबूत बनाने का संकल्प लें।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top