Madhya Pradesh

श्योपुर में जमीन विवाद के चलते युवक की हत्या

श्योपुर में जमीन विवाद के चलते युवक की हत्या

श्योपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। युवक की मौत विवाद के बाद अस्पताल में आकर हुई है। घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार शाम हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल सुदीप चौहान (49) पुत्र ओंकार सिंह चौहान, निवासी वार्ड क्रमांक 13 महाराणा प्रताप नगर ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी ने घायल अवस्था में दुर्गापुरी चौकी पहुंचकर घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस घायल को मानपुर थाना ले गई और तुरंत जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद गंभीर चोटों के कारण युवक की जान नहीं बचाई जा सकी।

जमीन से जुड़े पुराने विवाद को लेकर घटित हुई घटना

प्रारंभिक जांच में मामला जमीन के विवाद का सामने आया है। बताया गया है कि सुदीप चौहान की क्यारपुरा क्षेत्र में जमीन है, जिसे भत्ते पर दिया हुआ था। जमीन से जुड़े पुराने विवाद और हिसाब-किताब को लेकर गुरुवार शाम लगभग 6 बजे दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई।

इसी दौरान दिलखुश पुत्र सुरेश मीणा, राजेंद्र पुत्र सुरेश मीणा, सुरेश पुत्र रामनाथ और गप्पू पुत्र जुगराज मीणा, सभी निवासी क्यारपुरा, ने अचानक हमला कर दिया।

फरियादी के अनुसार, आरोपियों ने सुदीप पर तलवार से वार किया था, जो सीधे सिर में लगा और उन्हें गंभीर चोटें आई।

पुलिस गिरफ्त से बाहर है आरोपी

घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मानपुर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है।

मानपुर टीआई, थाना पप्पू यादव का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों को तलाश करने टीम भेजी जा चुकी है जल्दी ही गिरफ्तार किए जाएंगे।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/मोहनदत्‍त शर्मा

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा