
अमेठी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी कस्बे के ककवा रोड स्थित आयुष प्लाईवुड दुकान में बुधवार को काम के दौरान तीन मंजिला इमारत से गिरकर घायल हुए युवक की गुरुवार को मौत हो गई। शुक्रवार सुबह शव लेकर परिजनों ने अमेठी कोतवाली का घेराव करते हुए दुकान मालिक पर कार्रवाई की मांग की।
देवरी गांव निवासी विनोद (35) पुत्र छेदी आयुष प्लाईवुड दुकान में मजदूरी करता था। बुधवार दोपहर काम करते समय वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे अमेठी सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे एम्स रायबरेली रेफर किया गया। इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर विनोद की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुँचे और शव लेकर अमेठी लौट आए। शुक्रवार सुबह परिजन शव लेकर कोतवाली पहुँचे और दुकान मालिक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने मौके पर पहुँचकर परिजनों को शांत कराया। उन्होंने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। उसके बाद परिजन शांत होकर शव लेकर घर लौट गए। मृतक विनोद परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसके पीछे पत्नी अनीता देवी और चार नाबालिग बेटियाँ शुभी, अंशिका, खुशी व शिवांशी रह गई हैं। विनोद की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
घटना स्थल पर ग्रामीण हीरालाल, विश्राम पासी, संतोष कुमार, राम सुमेर और जितेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष रवि सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजकृत किया जा रहा है।उसके आधार आगे कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी