Madhya Pradesh

मुरैना: ट्रक से कुचलकर युवक की मौत

एक्सीडेंट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुरैना, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बानमोर कस्बा स्थित हाईवे पर थाने के पास सोमवार की दोपहर सडक़ पार कर रहे एक 45 वर्षीय निरपत सिंह गुर्जर निवासी बमूर बसई मुरैना से ग्वालियर की ओर जा रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसने अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया। इसके अलावा इस घटना से 1 घंटे बाद ही नगर परिषद तिराहे पर एक ट्रक ने सडक़ पार कर अपने घर सेवाराम आश्रम जा रहे महेश कुमार को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।

विदित हुआ है कि निरपत सिंह गुर्जर सोमवार की दोपहर 2 बजे अपने गांव बमूर बसई से बाजार में खरीदारी करने के लिए आए हुआ था। पुलिस थाने के निकट सडक़ पार करने पर मुरैना से ग्वालियर की ओर जा रहे एक ट्रक चालक ने उनमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर से थी कि उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके अलावा महेश कुमार को ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रहे है एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसे नूराबाद अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा