
प्रयागराज, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित कौंधियारा थाना क्षेत्र के टोंस नदी में बुधवार को एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोर लगाकर शव को खोज निकाला। परिवार से प्रार्थना पत्र लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि कौंधियारा थाना क्षेत्र के पिपरहटा गांव निवासी शेषमणि यादव 22 वर्ष पुत्र दशरथ यादव अपने पिता के साथ दुग्ध डेरी में काम करता था। बुधवार की सुबह वह अपने दोस्त दीपक के साथ के साथ निकला और टोंस नदी के किनारे गया। जहां कुछ देर बाद वह अचानक नदी में छलांग लगा दी। यह जानकारी होते ही आस—पास के लोगों ने शोर मचाया, शोर सुनकर लोग पहुंचे और परिवार एवं पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोर लगाकर उसके शव को देर शाम खोज निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
वहीं दूसरी तरफ परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस एक युवती को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल