Haryana

हिसार : सोरखी गांव में युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या

हिसार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । हांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सोरखी गांव में एक युवक का शव गांव के पशु अस्पताल में बरगद के पेड़ से लटका हुआ मिला। सुबह ग्रामीण जब घूमने के लिए निकले तो उनकी नजर पेड़ पर लटक रहे शव पर पड़ी। मृतक की पहचान गांव के ही 27 वर्षीय मनजीत के रूप में हुई है। सूचना के बाद सोरखी पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवायाय।

पुलिस को दिए बयान में मृतक की मां संतोष ने सोमवार को बताया कि वह गांव में ही मेहनत मजदूरी करती है। उसके पति सुभाष चन्द्र का करीब तीन साल पहले एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद से उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है और घर पर ही रहता है। उसका बेटा 27 वर्षीय मंजीत शादीशुदा था लेकिन उसकी पत्नी सीमा के साथ तलाक हो चुका था। तलाक के बाद उसकी पत्नी रही सीमा की मृत्यु भी हो चुकी है।

संतोष ने बताया कि मंजीत सोमवार को सुबह करीब पांच बजे घूमने की बात कहकर घर से गया था और उसके बाद सुबह करीब सात बजे उन्हें सूचना मिली की मंजीत गांव के पशु अस्पताल में लगे बड़ के पेड़ पर लटका हुआ है। सूचना पर वह व उसके परिवार के सदस्यों ने पशु अस्पताल पहुंचे और वहां देखा कि मंजीत चुन्नी के फंदे से पेड़ पर लटका हुआ है। संतोष ने कहा कि उसे इस बात का कोई ज्ञान नहीं है कि मंजीत को किसी ने मारकर लटकाया है या उसने अपने आप आत्महत्या की है। संतोष ने बताया कि दो दिन पहले मंजीत की सोरखी निवासी पिंकी व उसके परिवार के सदस्यों के साथ कहासुनी हो गयी थी लेकिन बाद में उनका आपसी सहमति से फैसला हो चुका था।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top