Uttar Pradesh

योगी सरकार का सामूहिक विवाह कार्यक्रम बना उम्मीदों की सबसे बड़ी शाम

जोड़ों को आशीर्वाद देते मंत्री गण
विवाह समारोह के दौरान के चित्र
मौजूद नवविवाहित जोड़े
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की खबर में मुस्लिम जोड़ों की शादी मौलवी ने कराई

सीतापुर , 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जब दीप प्रज्वलित हुआ, तो माैजूद परिवारों के दिल खुखी से भर आए। कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही और नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच से नीचे बैठे जोड़ों के चेहरे—हल्दी लगी मुस्कानें, पिता के कांपते हाथ, माँ की आँखों में भरी चमक—सब कुछ उस पल को यादगार बना रहे थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश राही ने कहा गरीब परिवार की बेटी का विवाह सिर्फ एक रस्म नहीं होती, यह कई बार खेत बेचने या गहने गिरवी रखने की मजबूरी होती है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ने उन माता-पिता का बोझ हल्का किया है। आज सिर्फ शादी नहीं इन परिवारों का तनाव मुक्त हुआ है। मंत्री की इस बात पर विवाह में शामिल परिजनों की आंखें भर आईं। समाराेह में 484 जाेड़े विवाह के बंधन में बंधे।

हिन्दू–मुस्लिम एकता का सुंदर उदाहरण

कार्यक्रम की सबसे अनोखी तस्वीर तब बनी, जब 9 मुस्लिम जोड़े—रूकसाना, रूकसार, तरन्नुम, मन्तशा, मेहरजहां, रूबीना, सैबा, शहनाज बानो और अयाशा भी उसी पंडाल में अपने जीवनसाथी के साथ फेरे और निकाह की रस्में पूरी कर रहे थे। एक ही छत के नीचे, एक ही दिन, एक ही मंच पर दो समुदायों की खुशियाँ मिलकर एक नई कहानी लिख रही थीं। हिंदू परिवारों के जोड़ों की शादी वैदिक मन्त्रों के उच्चारण के साथ एवं मुस्लिम परिवार की शादी में निकाह की रस्मों को काजी ने निभाई।

सहारे की वह बड़ी रकम

सरकार ने प्रत्येक जोड़े को पच्चीस हजार की सामग्री, कन्या के खाते में 60,000,आयोजन हेतु 15,000,

कुल मिलाकर ₹1,00,000 की सहायता देने की घोषणा की। यह रकम उन परिवारों के लिए राहत की तरह है, जिनके लिए बेटी की शादी जीवन का सबसे बड़ा आर्थिक संघर्ष बन जाती है।

जिलाधिकारी ने भी साझा की खुशी

जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर., मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, जिला विकास अधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी पूरे आयोजन में मौजूद रहे। मंच से नीचे उतरकर वे जोड़ों को आशीर्वाद देते दिखाई दिए।

एक साथ जीवन की शुरुआत की…

अंतिम वर–वधू ने फेरे लिए, निकाह की दुआएँ पढ़ी गईं। कहीं ढोलक की थाप थी, कहीं शहनाई की गूँज। सबसे बढ़कर हजारों चेहरों पर वह चमक थी, जो केवल एक ही चीज़ बिखेर सकती है । कार्यक्रम में मौजूद परिजन योगी सरकार की इस योजना की तारीफ करते हुए नजर आए।

—————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma