Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में बारिश का यलो और 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में बारिश का यलो और 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

रायपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट और 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, दुर्ग, बालोद में भारी बारिश हो सकती है। वहीं खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं बस्तर में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह बाढ़ की स्थिति बन गई है। जल स्तर के बढ़ने से आम जन-जीवन प्रभावित हो गया है।बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। झमाझम हुई बारिश के चलते टेकानार पिनगुण्डा नदी में बाढ़ आ गई। बाढ़ के कारण अबूझमाड़ का ब्लॉक मुख्यालय ओरछा टापू बन गया है। इधर ओरछा से आने वाली यात्री बसों के भी पहिए थम गए हैं।नारायणपुर में भी लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है। बीजापुर में भी बाढ़ आने से भैरमगढ़ नेशनल हाइवे जाम हो गया है। भोपालपट्टनम के कई वार्डो में घरों के अंदर पानी भर गया है। इससे कई गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। वहीं चेरपाल नदी में बाढ़ के कारण गंगालूर मार्ग बाधित हो गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। इस कारण बस्तर संभाग में तेज व अतिभारी बारिश हो रही है। खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश ज्यादा होगी। इसका असर पूरे प्रदेश में पड़ेगा। जबकि रायपुर में सामान्य से कम बारिश हुई है। ऐसी ही स्थिति प्रदेश के कई जिलों में है। इस कारण खेती का काम पिछड़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में होने वाली बारिश से कम वर्षा की भरपाई होने की संभावना है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top