
धौलपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शनिवार को गुलाब बाग ट्राफिक पॉइंट पर यातायात नियमों को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
यातायात पुलिस के सहयोग से सकल दिगंबर जैन समाज व यूटॉवर्स के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें यमराज का वेष धरे कलाकार सड़क पर उतरे और वाहन चालकों को यातायात नियम का सबक दिया। उन्होंने यातायात नियमों की पालना न करने वाले चालकों को रोककर उन्हें हिदायत दी कि यदि वे यातायात नियमों की पालना नहीं करेंगे तो परलोक में मिलेंगे। यमराज ने कहा कि प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है जिस जागरूकता के माध्यम से काम किया जा सकता है। कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक हेमंत शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इसके लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाएं कराई गई। यातायात प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों के बीच समझाइश अभियान चलाया गया। उनसे अपील की गई कि वह जब भी वाहन चलाएं यातायात नियमों का पालन करें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों के जीवन का भी ध्यान रखें।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप