Uttrakhand

स्वास्थ्य सूचकांकों की पूर्ति के लिए कार्यशाला सम्पन्न

स्वास्थ्य सूचकांक कार्यशाला

हरिद्वार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत सरकार द्वारा चलाये गए संपूर्णता अभियान के तहत चिन्हित स्वास्थ्य सूचकांकों को 30 सितम्बर तक सत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु स्वास्थ्य कर्मियों की 3 दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हो गई। कार्यशाला का आयोजन आकांक्षी ब्लॉक-बहादराबाद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुबोध कांत जोशी, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर शालिनी चौहान, ब्लॉक कोर्डिनेटर संगीता चौहान, मुनेश चौहान, फील्ड सुपरवाइजर राहुल कुमार एवं पिरामल फाउंडेशन की टीम के सहयोग से किया गया।

चिन्हित स्वास्थ्य सूचकांकों में गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में पंजीकरण, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के चिन्हांकन के लिए 30 वर्ष की आयु से ऊपर सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग शामिल है। कार्यशाला समापन पर सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि हम ग्राम भ्रमण, कन्वर्जेंस, कार्यक्रम में गांवों के प्रभावशाली व्यक्तियों की मदद, आपसी समन्वय स्थापित करने, और अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करके नीति आयोग द्वारा चिन्हित सूचकांकों को सत प्रतिशत पूर्ण करेंगे एवं जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करेंगे। पिरामल फाउंडेशन की टीम ने अपने सहयोग और संसाधनों से कार्यशाला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किए ताकि वे अपने कार्य को प्रभावी ढंग से पूरा कर सकें।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top