
नोएडा, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला की अध्यक्षता में बुधवार को बादलपुर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं के साथ शिक्षिकाओं व स्थानीय महिलाओं ने हिस्सा लिया।
आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने उनको सरकार की सुरक्षा, शिक्षा समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति, वन स्टॉप सेंटर व अन्य सेवाओं के बारे में बताया। कहा कि बालिकाओं का आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सम्मानजनक भविष्य सरकार की प्राथमिकता है। जागरूकता ही सशक्तिकरण का पहला कदम है। यहां के बाद आयोग की सदस्य बिसरख ब्लॉक के सभागार पहुंचीं। जहां उन्होंने महिला जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने महिलाओं की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई। साथ ही छोटे बच्चों काे ठोस आहार खिलाया गया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मातृत्व और सुरक्षित बचपन समाज की प्रगति का आधार हैं। कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी