Uttar Pradesh

श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर चलाएगा तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा

रेलवे भर्ती परीक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद, देहरादून और अलीगढ़ जंक्शन से होकर चलेंगी 18 विशेष ट्रेनें

बिहार व पंजाब के बीच चलने वाली तीनों मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरेंगी

मुरादाबाद, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर आनंदपुर साहेब जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बिहार व पंजाब के बीच रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। यह तीनों ट्रेनें मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों पर यात्री सफर नहीं कर पाएंगे।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि इन दिनों बिहार से पंजाब के बीच ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण रेलवे ने यह निर्णय लिया है। मंडल में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई स्टेशनों पर इनका ठहराव होगा। ट्रेनों में बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04668-67 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर 21 नवम्बर व व 23 नवम्बर को, 04670-69 अमृतसर-पटना-अमृतसर 20 नवम्बर व 22 नवम्बर को औैर 03231-32 पूर्णिया कोर्ट-आनंदपुर साहेब-पूर्णिया कोर्ट 23 व 25 नवंबर को चलेगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल