
औरैया, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया–इटावा सीमा के पास शुक्रवार काे हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग चाैकीदार की माैत हाे गई।वह हाइवे किनारे निर्माणाधीन इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर चौकीदारी का कार्य करते थे।पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक, अजीतमल क्षेत्र के ग्राम पैगूपुर निवासी श्यामकरन (70) हाइवे किनारे निर्माणाधीन एक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर चौकीदारी का कार्य कर रहे थे। पेट्रोल पंप अभी चालू नहीं हुआ था। शुक्रवार को श्यामकरन हाइवे के दूसरी ओर स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने गए थे। चाय पीकर लौटते समय औरैया से इटावा की ओर जा रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही अजीतमल और औरैया पुलिस मौके पर पहुंची। चूंकि घटना इटावा जनपद की सीमा में हुई थी, इसलिए बकेवर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे इटावा पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पुलिस ने बेटे संताेष की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज तलाश में जुट गई । —————
(Udaipur Kiran) कुमार