Jammu & Kashmir

वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष अंद्राबी ने दार-उल-आलूम का किया दौरा, सैयद शाह कासिम हक्कानी साहिब की दरगाह पर मत्था टेका

श्रीनगर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी ने आज ट्रस्ट के कार्यकारी बोर्ड के निमंत्रण पर सोइबुग स्थित हक्कानी मेमोरियल ट्रस्ट का दौरा किया। उनके आगमन पर स्थानीय लोगों और ट्रस्टियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

उन्होंने दार-उल-आलूम का दौरा किया और चिनार नदी पर स्थित सैयद शाह कासिम हक्कानी साहिब की दरगाह पर मत्था टेका, जहाँ कई पवित्र अवशेष रखे हुए हैं। वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष ने कई जन प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की और बाद में ट्रस्ट के अधिकारियों से इसके प्रबंधन और यहाँ दरगाह के विकास से संबंधित आवश्यकताओं के बारे में बातचीत की। डॉ. अंद्राबी ने दरगाह क्षेत्र का जायजा लिया और बाद में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह दरगाह कश्मीर का एक अत्यंत महत्वपूर्ण आध्यात्मिक केंद्र है जो प्रमुख सूफी संत और मीर सैय्यद अली हमदानी (र.अ.) के प्रत्यक्ष वंशज से जुड़ा है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि वक्फ बोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा कि यहाँ जल्द ही नए भव्य दरगाह का बुनियादी ढांचा तैयार हो। उन्होंने अपना संकल्प दोहराया कि वक्फ बोर्ड बिना किसी रुकावट और विचलन के पूरे जम्मू और कश्मीर में अपनी विकासात्मक पहलों को जारी रखेगा।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह