
दतिया, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से भाजपा एनडीए को मिली जीत के उपलक्ष में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का शनिवार को दतिया आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा आतिशबाजी मिष्ठान वितरण कर जोरदार स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं स्वागत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के जिंदाबाद के नारे भी लगाए पूर्व गृहमंत्री मिश्रा ने कहा बिहार चुनाव में विश्व के नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार की जनता जनार्दन ने अपना विश्वास जताया है और प्रधानमंत्री मोदी की बिहार चुनाव में जीत हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करते हैं लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था बिहार को विकास के पटल पर आगे बढ़ाएंगे जो नेता बिहार को पिछड़ा हुआ बताते थे, लेकिन भाजपा के राज्य में बिहार विकास में नंबर वन होगा। स्वागत इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह कुशवाहा भाजपा जिला महामंत्री अतुल भूरे सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा