Uttar Pradesh

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन पहुंचे वाराणसी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

उप राष्ट्रपति का काफिला

—कुछ ही देर में नाटकोट्टम धर्मशाला का करेंगे लोकार्पण

—उपराष्ट्रपति बाबा विश्वनाथ के चौखट पर मत्था टेकेंगे,सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था

वाराणसी,31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार शाम को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विमानतल पर उपराष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों के साथ उपराष्ट्रपति की अगवानी की।

एयरपोर्ट से उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के लिए रवाना हो गए। एक दिवसीय काशी दौरे में उपराष्ट्रपति सिगरा स्थित नाटकोट्टम धर्मशाला का लोकार्पण करेंगे। धर्मशाला के लोकार्पण के बाद उपराष्ट्रपति श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। मंदिर के गर्भगृह में बाबा विश्वनाथ के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक करेंगे और षोडशोपचार विधि से पूजन करेंगे। बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन-पूजन करने के बाद वापस बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली लौट जाएंगे।

उपराष्ट्रपति के काशी दौरे को देखते हुए उनके आने—जाने वाले मार्ग के साथ कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की अभेद किलेबंदी की गई है। बारिश के बावजूद पुलिस अफसर और पुलिस कर्मी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैद है। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के वाराणसी आगमन के मद्देनजर उनके रूट पर दिन में अपरान्ह 3 बजे के बाद रात करीब 8 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू है। उपराष्ट्रपति के आगमन एवं प्रस्थान के करीब एक घंटे पहले वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा। वीवीआईपी मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या खड़ा होने की अनुमति नहीं है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top