
जौनपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएँ मंगलवार को गाज़ीपुर के 155, जौनपुर के 138 और प्रयागराज के एक परीक्षा केंद्र पर प्रारंभ हुईं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने जौनपुर जनपद के गुलाबी देवी महाविद्यालय, सिद्दीकपुर का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने निर्देश दिया कि परीक्षा संपन्न कराने हेतु जारी सभी दिशा-निर्देशों का महाविद्यालयों द्वारा कड़ाई से पालन किया जाए। यदि किसी महाविद्यालय को परीक्षा संचालन में कोई समस्या आती है तो वह तत्काल विश्वविद्यालय को सूचित करे, ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव