Madhya Pradesh

(अपडेट) भोपाल में 2.25 लाख के नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार, बनाने का सामान जब्त

नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार

भोपाल, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिपलानी थाना पुलिस ने घर में नकली नोट छापने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 2.25 लाख रुपये कीमत के नकली नोट और नोट बनाने का सामान बरामद किया है। बताया जा रहा है कि युवक प्रिंटिंग प्रेस में काम कर चुका है और उसी अनुभव का इस्तेमाल कर घर में नोट छाप रहा था। पुलिस यह जांच कर रही है कि वह कब से नकली नोट तैयार कर रहा था और किन लोगों तक पहुंचा चुका है।

एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम को सूचना मिली थी कि शांति नगर झुग्गी बस्ती के पास एक युवक नकली नोट चलाने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 500 रुपये के 23 नकली नोट बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम विवेक यादव (निवासी मुरली नगर, करोंद) बताया। पुलिस पूछताछ में विवेक ने बताया कि वह अपने ही घर में कम्प्यूटर और प्रिंटर की मदद से नकली नोट छाप रहा था। वह प्रिंटिंग प्रेस में काम कर चुका है, इसलिए उसे डिजाइनिंग और प्रिंटिंग का अनुभव है। इसका इस्तेमाल नकली नोट छापने में कर रहा था।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस उसे उसके घर लेकर पहुंची। घर की तलाशी में पुलिस को 500 रुपये के 428 नकली नोट मिले। इस तरह कुल 2 लाख 25 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। साथ ही कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर और नोट बनाने में इस्तेमाल अन्य उपकरण भी जब्त किए गए। पुलिस आरोपी से यह जानकारी जुटा रही है कि क्या आरोपी ने नकली नोट बाजार में चलाए भी हैं।

मध्य प्रदेश में इससे पहले पिछले दो महीने में नकली नोट बरामद होने के तीन बड़े सामने आ चुके हैं। पहला मामला खंडवा जिले के पैठियां गांव का है, जहां मदरसे में इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से करीब 20 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए थे। बैग में 500-500 रुपये के नोट के बंडल थे। पुलिस ने नोटों की गिनती की तो 19 लाख 78 हजार रुपए के नकली नोट निकले। मामले का खुलासा तब हुआ जब महाराष्ट्र के मालेगांव पुलिस ने जुबेर और उसके साथी नजीम अकम अयूब अंसारी को 10 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद जावर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने मीडिया रिपोर्ट्स में देखा कि दो में से एक आरोपी तो पैठियां गांव की मस्जिद का इमाम जुबेर है।

इसके बाद गुना कोतवाली पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले गिरोह से जुड़े आरोपी एक और आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया। अवैध हथियार तस्कर सरगना आरोपी लल्लू जाट जाली नोट कारोबार में भी सक्रिय था। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस ने हरिपुर रोड अंडरपास से जाली नोट बनाने वाला प्रिंटर, उपयोगी सामग्री और कुछ जाली नोट जब्त किए थे। मौके से अविनाश कलावत निवासी पटेल नगर और नीतेश रघुवंशी निवासी महावीरपुरा को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों ने पूछताछ पर उनके गिरोह में हनी कुशवाह, लल्लू जाट और एक नाबालिग के भी नाम उजागर किए थे।

वहीं, मंदसौर में 28 अक्टूबर को वायडी नगर थाना क्षेत्र की मुल्तानपुरा चौकी पुलिस ने 38,000 रुपये कीमत के 76 नकली नोट जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एमआईटी चौराहा, दाऊतखेड़ी रोड स्थित काका टी स्टॉल पर दबिश दी। पुलिस ने निसार हुसैन (36, निवासी बोतलगंज, मंदसौर), रियाज नियारगर (38, निवासी पिपलियामंडी, मंदसौर) और दीपक कुमार (42, निवासी भीलवाड़ा, राजस्थान) को हिरासत में लिया।

(Udaipur Kiran) तोमर