-खनिज विभाग के उडऩदस्ते ने की छापामार कार्रवाई
ग्वालियर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में रेत के उत्खनन पर भले ही प्रतिबंध लगा दिया गया है। उसके बाद भी रेत माफिया जमकर रेत का अवैध उत्खनन व परिवाहर के अलावा भण्डारण भी कर रहे हैं। यही कारण है कि मंगलवार को भितरवार तहसील के अंतर्गत धूमेश्वर मंदिर के पास सिंध नदी में रेत के अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर खनिज विभाग के उडऩदस्ते ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में एक फोकलेन मशीन जब्त की गई।
प्रशासन के पास शिकायत पहुंची थी कि धूमेश्वर मंदिर के पास सिंध नदी में कुछ लोगों द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल उडऩदस्ते को मौके पर भेजकर कार्रवाई कराई गई है। जिलाधीश रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम, राजस्व अधिकारियों एवं खनिज विभाग की टीम को खनिज पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सिंध नदी पर छापामार कार्रवाई करने के लिए गए उडऩदस्ते में सहायक खनिज अधिकारी राजेश कुमार गंगेले सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व क्षेत्रीय पुलिस बल शामिल था। जब्त की गई फोकलेन मशीन को पुलिस थाना भितरवार में भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा तोमर