HEADLINES

(अपडेट) मप्र के पांढुर्णा में बेकाबू बस डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी, 5 यात्रियों की मौत, 39 घायल

(अपडेट) मप्र के पांढुर्णा में बेकाबू बस डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी, पांच यात्रियों की मौत, 39 घायल

– मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता का किया ऐलान

भोपाल, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में मोहि घाट पर गुरुवार रात सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। भोपाल से यात्रियों को लेकर हैदराबाद जा रही तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकरा कर एक छोटी पुलिया को तोड़ते हुए करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 39 यात्री घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में 16 लोगों को गंभीर हालत में नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

क्षेत्र के एसडीओपी बृजेश भार्गव ने बताया कि वर्मा ट्रैवल्स की बस गुरुवार रात भोपाल से हैदराबाद जा रही थी। इसी दौरान रात करीब साढ़े 10 बजे पांढुर्णा जिले के तिगांव के मोहि घाट पर तेज रफ्तार होने के कारण बस अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई। फिर, एक छोटी पुलिया को तोड़कर 20 से 25 फीट गहरी खारी में गिर गई। हादसे के वक्त बस में सवार लोग नींद में थे। सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी समेत पुलिस बल पहुंचा और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

पांढुर्णा के सिविल अस्पताल के डॉ. मिलिंद गजभिये और डॉ. विनित श्रीवास्तव ने बताया कि जिन घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया था, उनमें से पांच की मौत हो गई है। अस्पताल पहुंचे सभी घायलों का बगैर समय गंवाए इलाज शुरू किया। कुल 16 घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अलग-अलग वाहनों से नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

भोपाल से हैदराबाद जा रहे यात्री रोहित कुमार ने बताया कि ड्राइवर ने एक ढाबे पर खाना खाने के लिए बस रोकी थी। यहां सभी यात्रियों ने खाना खाया। इसके बाद बस रवाना हो गई और महज 20 मिनट बाद ये हादसा हो गया। हादसा ज्यादा बारिश होने के कारण हुआ होगा। हादसे के बाद मोहि घाट के बंदरिया ढाबा संचालक संदीप गांजरे अपने स्टाफ के साथ सबसे पहले घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद घायलों को बाहर निकालकर लहूलुहान हालत में अपने निजी वाहन से पांढुर्णा सिविल अस्पताल पहुंचाया।

एसडीओपी भार्गव ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान दीपक काकोडिया (29) पुत्र किशन कोकाड़िया निवासी ग्राम बाबई, जिला नर्मदापुरम, बी वेंकट (49) पुत्र नरसिम्हा रेड्डी निवासी बुद्धनगर, हैदराबाद, खुदड़ूस उर्फ बाबू खान (54) निवासी ग्राम प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश, विनोद उर्फ अमित यादव (32) पुत्र प्रयाग यादव निवासी कर्माटांड़ झारखंड और ममता गुप्ता (32) पत्नी रामेश्वर गुप्ता निवासी भैंसाना, जिला राजगढ़ के रूप में हुई है। वहीं, अमीर कुमार, बसिया गुप्ता, दिलीप लोधी, राम शेंडे, मनीष जायसवाल, संस्कृति भारती, रोहित कुशवाह, राहुल राणा, ओमप्रकाश साहू, प्रभा सिंह, सौरभ देशमुख, अजय तिवारी, प्रणव घाभ, राजकुमार, रेखा ठाकुर, सिया गुप्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नागपुर रैफर किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से हादसे पर दुख व्यक्त किया है। हादसे में घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था प्रशासन को करने के निर्देश दिए हैं। हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से देने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर पाश

Most Popular

To Top