Uttar Pradesh

यूपी रेरा ने छह जिलों में नौ परियोजनाओं को दी अनुमति

प्रतीकात्मक छवि

नोएडा, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने गुरुवार को हुई बैठक में गौतमबुद्ध नगर समेत छह जिलों में नौ परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं से लगभग 2009 करोड़ रुपये का निवेश आने का अनुमान है। फ्लैट, भूखंड और विला मिलाकर 1586 इकाइयां विकसित की जाएंगी।

यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने बताया कि स्वीकृत प्रदान की गई नौ परियोजनाएं लखनऊ, बाराबंकी, प्रयागराज, चंदौली, अलीगढ़ और गौतमबुद्ध नगर में हैं। इनमें सबसे अधिक तीन परियोजनाएं गौतमबुद्ध नगर में हैं।

उन्होंने बताया कि नौ परियोजनाओं में फ्लैट, भूखंड और विला मिलाकर कुल 1,586 इकाइयां विकसित की जाएंगी। परियोजनाएं आवासीय एवं मिश्रित विकास मॉडल पर आधारित हैं, जो शहरी और उपनगरीय दोनों क्षेत्रों की आवश्यकताओं को पूरा करेंगी। गौतमबुद्ध नगर की तीन परियोजनाओं में 1,536.99 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

अध्यक्ष ने बताया कि लखनऊ में 283.76 करोड़ रुपए की एक परियोजना स्वीकृत हुई है। बाराबंकी में 120.85 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। प्रयागराज में 11.47 करोड़ रुपये और चंदौली में 37.85 करोड़ रुपये की एक-एक परियोजनाओं को मंजूरी मिली है, जो पूर्वांचल क्षेत्र में विकास को प्रोत्साहित करेंगी। इसके साथ ही अलीगढ़ में 17.72 करोड़ की एक परियोजना स्वीकृत हुई है। यूपी रेरा के अध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश का रियल एस्टेट क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक परियोजना मानकों के तहत तय समय पर पूरी हो।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी