
— विक्रांत के 11 गोल से यूपी बना हैंडबॉल चैंपियन, एसएसबी को 36-33 से हराया
वाराणसी,19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्री श्याम नारायण पांडेय की 9वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में बुधवार को आयोजित ऑल इंडिया सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का समापन बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को धूल चटाकर खिताब पर कब्जा कर लिया। फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश और एसएसबी के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। उत्तर प्रदेश की टीम ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए एसएसबी को 36-33 के करीबी अंतर से मात दी।
यूपी की जीत के हीरो विक्रांत रहे, जिन्होंने अकेले 11 गोल दागकर टीम को चैंपियन बनाया। वहीं, उपविजेता एसएसबी की तरफ से गुरजिन्द्र ने भी 11 गोल कर जोरदार टक्कर दी। इससे पहले, सेमीफाइनल में राजस्थान और गुजरात की टीमों को हार का सामना करना पड़ा और वे संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। राजस्थान को यूपी से (34-36) और गुजरात को एसएसबी से (34-35) हार मिली थी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट एसएसबी नवीन शर्मा और वरिष्ठ प्रचारक रामाशीष ने विजेता टीम को बधाई दी। विजेता उत्तर प्रदेश को 51 हजार नकद और मेडल से सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता एसएसबी को 21 हजार रुपये और मेडल मिले। तीसरे स्थान पर रही राजस्थान और गुजरात को 5100-5100 की पुरस्कार राशि दी गई।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय समेत कई लोग मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी