Uttar Pradesh

बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए अनूठी जनस्वास्थ्य पहल

एसीएमओ ने किया डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम का शुभारम्भ

फर्रुखाबाद, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाने को लेकर जनपद में एक अनूठी जन स्वास्थ्य पहल की गयी है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल-इंडिया (पीएसआई-इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम का सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने की।

इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश माथुर ने कहा कि डायरिया की शुरुआत में ही पहचान कर ओआरएस का घोल दिया जाए तो गंभीर स्थिति तक पहुँचने से बच्चे को बचाया जा सकता है। 24 घंटे में यदि तीन बार पतली दस्त आ रही है तो यह डायरिया के लक्षण हो सकते हैं और यह लम्बे समय तक बनी रहे तो यह गंभीर डायरिया का रूप ले सकती है।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक कटारिया , केनव्यू के सेल्फ केयर बिजनेस यूनिट हेड, प्रशांत शिंदे , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सर्वेश यादव, जिला मलेरिया अधिकारी नौशाद अली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कंचन बाला, पीएसआई इंडिया से विभीषण भुयन, राम कुमार तिवारी, अनुपम मिश्र, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग के साथ ही नगर पालिका के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar