
जाेधपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने सऊदी अरब प्रवास के दौरान भारतीय समुदाय से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में निवासरत भारतीयों से मिलकर परदेश में भी देश का अहसास मिला।
शेखावत की भारतीय समुदाय के साथ मुलाकात भारत के दूतावास में हुई। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में आए भारतीय बहन-भाइयों का स्नेह और उत्साह देखकर हृदय प्रसन्न हो गया। संयोग यह भी रहा कि ज्यादातर राजस्थान से थे। उन्होंने कुछ स्थानीय मुद्दों और पर्यटन से जुड़े सुझावों को भी साझा किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय समुदाय के हमारे बहन-भाई सऊदी अरब के विकास में महती भूमिका निभा रहे हैं, उनकी कर्मनिष्ठा का सम्मुख परिचय पाकर गर्व हुआ।
केंद्रीय मंत्री शेखावत का राजस्थान फाउंडेशन (भारतीय प्रवासी फोरम) द्वारा स्वागत किया गया। शेखावत ने कहा कि स्वागत दिल छूने वाला रहा। माहौल बिल्कुल वैसा ही था, जैसा एक परिवार के सदस्य को अपनायत में मिलता है। मेरे लिए गुलाम मोहम्मद जी ने जो शब्द कहे, उनमें भारतीय संस्कृति में रचा-बसा स्नेह, आदर और आत्मीय सत्कार झलक रहा था।शेखावत ने कहा कि विदेशी धरती पर राजस्थान की मिट्टी की महक मिलना सौभाग्य समान है।
केंद्रीय मंत्री शेखावत सऊदी अरब के पर्यटन मंत्री अहमद अल खतीब द्वारा रियाद में आयोजित रात्रिभोज में सम्मिलित हुए। भोज में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के पर्यटन मंत्री भी उपस्थित थे। शेखावत ने कहा कि वैश्विक पर्यटन सहयोग को प्रगाढ़ बनाने में यह आत्मीय आतिथ्यपूर्ण आयोजन महत्वपूर्ण रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव