Uttar Pradesh

केन्द्रीय बजट विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा : ए.के. शर्मा

समीक्षा करते एके शर्मा

लखनऊ, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय बजट विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। केंद्र सरकार का यह आम बजट दूरदर्शी, सर्वस्पर्शी, सर्वाेन्मुखी, सर्वसमावेशी बजट है, जो कि किसानों, मजदूरों, कामगारों, युवाओं व महिलाओं के साथ सर्व समाज के विकास को समर्पित है। बजट में विकास के नौ क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता देने से देश का समग्र विकास होगा और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। यह प्रतिक्रिया प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने दी।

ए.के. शर्मा ने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए तथा सभी को भरपूर अवसर देने के लिए मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में विकास के 09 क्षेत्र को प्राथमिकता दी है। किसानों के कल्याण के लिए कृषि के क्षेत्र में कृषि अनुसंधान को बढ़ावा देने से कृषि उत्पादकता के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास में तेजी आएगी। युवाओं, कामगारों को रोजगार देने के लिए कौशल विकास को प्रोत्साहित किया गया है। पूर्वाेत्तर के राज्यों के विकास के लिए पूर्वाेदय योजना महत्वपूर्ण होगी। आवासहीनों को आवास प्रदान करने के लिए पीएम आवास योजना में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिए 03 करोड़ अतिरिक्त मकान देने का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार विनिर्माण और सेवाओं को बढ़ाने से एमएसएमई के क्षेत्र में गति आएगी। इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से देश के विकास को गति मिलेगी। इसी प्रकार नवाचार, अनुसंधान और विकास पर ध्यान केंद्रित करने से देश को तेजी से आगे ले जाने में सहायता मिलेगी। बजट में नई पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में विकास और अनुसंधान के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। इससे प्रदेश में सौर ऊर्जा के साथ उन्नत अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना को और गति मिलेगी। परमाणु रिएक्टरों की स्थापना से देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा किया जा सकेगा। इससे औद्योगिकरण के विकास के साथ पारंपरिक सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। बजट में ऊर्जा भंडारण के लिए पम्प स्टोरेज इकाइयों की स्थापना को प्राथमिकता देने से ऊर्जा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी। प्रदेश में पम्प स्टोरेज इकाइयों की स्थापना को गति मिलेगी, इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। साथ ही उद्योग धंधे बढ़ने से आर्थिक तरक्की भी होगी।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top