ऋषिकेश, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऋषिकेश पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने केन्द्रीय बजट को 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट बताया। उन्होंने इसे किसान, महिला, युवा, गरीबों की तरक्की और खुशहाली के साथ उत्तराखंड में विकास की गति तेज करने वाला बताया।
बजट पर चर्चा कार्यक्रम के तहत रेलवे रोड स्थित एक होटल में नरेश बंसल ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय बजट 2024-25 में उत्तराखण्ड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए विशेष सहायता पैकेज देने की घोषणा के लिए प्रदेश की तरफ से प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस विशेष पैकेज की मदद से राज्य की विकास की गति बाधित नहीं होगी। उन्होंने उत्तराखंड में रेल परियोजनाओं के लिए बजट में 5 हजार करोड़ से अधिक धनराशि के आवंटन का स्वागत किया। इसे राज्य में रेल सुविधाओं के विकास में बेहद जरूरी माना। उन्होंने कहा कि इसका लाभ सामरिक एवं सामाजिक दृष्टि से महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, बागेश्वर-टनकपुर-बागेश्वर, उत्तरकाशी तथा देहरादून-सहारनपुर रेलवे लाइनों तथा अन्य रेल परियोजनाओं को लाभ मिलेगा।
पर्यटन को लेकर केंद्रीय बजट की अवधारणा पर बोलते हुए उन्होंने कहा, वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में भारत की स्थिति को बढ़ाने की योजना का फायदा उत्तराखंड को मिलना है। उसमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पर्यटन और रोजगार सृजन में काफी योगदान मिलेगा। वहीं पीएम-स्वनिधि योजना में अतिरिक्त कवरेज से देहरादून और हरिद्वार जैसे शहरी केंद्रों को मदद मिलेगी, जिससे अनौपचारिक अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और औपचारिक अर्थव्यवस्था आगे की ओर अग्रसर होगी। उत्तराखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से गरीबी कम करने में मदद एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कार्यान्वयन को बढ़ावा मिलेगा। इस मिशन से उत्तराखंड की महिलाओं को स्वरोजगार और कुशल रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 के बजट में केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए औद्योगिक विकास योजना 2017 के तहत 567 करोड़ आवंटित किए। इस बजट में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जारी रखने की घोषणा हुई है, जिससे उत्तराखंड को भी काफी फायदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अभूतपूर्व गति से राजमार्ग निर्माण और विस्तार हो रहा है। वर्ष 2022 से 2024 तक अकेले राज्य में परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 7,764 करोड़ जारी किए गए हैं। केन्द्रीय बजट में दिये गये समर्थन से प्रस्तावित एवं निर्माण परियोजनाओं से राज्य को लाभ होगा।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह / वीरेन्द्र सिंह