Jammu & Kashmir

डिटर्जेन्ट बनाने से बांडीपोरा में बेरोजगार लड़कियों को बनाया जा रहा सशक्त

बांडीपाेरा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांडीपोरा जिले के कंजलवान क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास बेरोजगार शिक्षित लड़कियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय सेना ने हीलिंग टच फाउंडेशन के सहयोग से एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोला है, जो क्षेत्र की दर्जनों लड़कियों को डिटर्जेन्ट बनाने के माध्यम से अपनी आजीविका कमाने में मदद करता है। लड़कियों ने कहा “पहले हम केवल घरेलू कामों तक ही सीमित रहते थे, लेकिन अब भारतीय सेना द्वारा खोले सेंटर के यहाँ खुलने के बाद हम अपने परिवारों के लिए कमाई करने के अलावा नए कौशल सीख रहे हैं, जिन्हें हम अन्य लड़कियों को भी सिखा सकते हैं।

इस समूह की एक अन्य युवती ने कहा कि हम भारतीय सेना के आभारी हैं कि उन्होंने हमें आजीविका कमाने के लिए इस तरह के अवसर प्रदान किए हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top