
उज्जैन, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन के नीलगंगा थाने के थाना प्रभारी सहित 13 पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन कटेगा। यह निर्देश एसपी प्रदीप शर्मा ने दिए हैं। वे शुक्रवार को नीलगंगा थाने में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। मौके पर थाना प्रभारी, एसआई, एएसआई सहित पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद थे।
थाने पर पहुंंचने के बाद प्रदीप शर्मा हेड मोहर्रिर की कुर्सी पर बैठे और उन्होंने पुलिसकर्मियों की उपस्थिति तथा कामकाज की जानकारी लेना शुरू की। उल्लेखनीय है कि शहर के थानों में साल के आखिरी महिनों मेंं अपराधों का निराकरण किया जा रहा है। लंबित अपराधों को निपटाने का अभियान चल रहा है। इसकी जानकारी लेने एसपी पहुंचे थे।
एसपी जब थाने पहुंचे तब थाना प्रभारी तरूण कुरील सहित कई अधिकारी और कर्मचारी गायब मिले। एसपी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। साथ ही सभी से लिखित स्पष्टीकरण तलब किया। थाने में फैली गंदगी पर भी नाराजगी जताते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। करीब आधे घंटे तक चले इस सघन निरीक्षण में एसपी ने थाना डायरी, अपराध पुस्तिका, मालखाना, रिकॉर्ड रूम और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का बारीकी से जायजा लिया।
इन पर गिरी गाज
थाना प्रभारी तरुण कुरील, एसआई भूपेंद्रसिंह चौहान, एसआई वेद प्रकाश साहू, एसआई कविता मंडलोई, एसआई मेवाराम सकवार, एएसआई श्रवण भदोरिया, एएसआई सतीश नाथ सोलंकी, प्रधान आरक्षक मंगल टैगोर, कपिल राठौर, वीरेंद्र शर्मा, संजय सोनगरा, मुकेश चौहान और महिला आरक्षक किरण मालवीय।
लंबित मामलों की जल्द करें जांच
निरीक्षण के दौरान एसपी ने लंबित व गंभीर मामलों की समीक्षा कर विवेचकों को शीघ्र जांच के निर्देश दिए। जनसुनवाई कक्ष का जायजा लेते हुए एसपी ने शिकायतों के निष्पक्ष व समयबद्ध निराकरण पर जोर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल