Madhya Pradesh

मुरैना: टेंट का सामान धोते समय नदी में बहे दो युवक

युवकों को तलाशता एसडीआरएफ का दल

मुरैना: टेंट का सामान धोते समय नदी में बहे दो युवक

मुरैना, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कैलारस कस्बे से सटे नैपरी गांव के पास क्वारी नदी में सोमवार को तीन युवक उस समय बह गए जब वह नदी में टेंट के रजाई, गद्दे, चादर अदि को साफ कर रहे थे। इस दौरान एक युवक तो किसी तरह नदी से बाहर निकल आया, लेकिन दो युवक पानी के तेज बहाव में बहकर चले गए। इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी सी मच गई। आनन फानन में एसडीआरएफ को बुलाया गया। जिसने एक युवक का ष्षव निकाल लिया था, वहीं दूसरे की तलाश जारी है।

बताया जाता है कि नैपरी गांव के पास स्थित क्वारी नदी के पुराने रपटे के नीचे कुरौली के पूरा पर लोकेंद्र धाकड़ की टेंट की दुकान है, जो कई दिनों से बंद थी। पर अब विवाह समारोह का दौर प्रारंभ हो गया है इसलिए टेंट के गद्दे एवं अन्य कपड़ों को साफ करने के लिए यह सभी लोग कुंवारी नदी पर ट्रैक्टर से आए हुए थे। नदी पर लोकेन्द्र धाकड़, भोला जाटव एवं जामवंत जाटव कपड़े साफ कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान जामवंत का पैर फिसल गया और वह नदी के बहाव में चला गया। चूंकि जामवंत रिश्ते में भोला जाटव का जीजा था इसलिए अपने जीजा को बचने के लिए भोला भी पानी में कूद गया। लेकिन जब दोनों बहने लगे तो लोकेन्द्र धाकड़ भी नदी में कूद गया। चूकि तैरना तीनों में से किसी को भी नहीं आता था इसलिए यह तीनों ही पानी में बहने लगे। इस दौरान जामवंत किसी तरह नदी से बाहर निकल आया।

उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल वहां पहुंच गया और पुलिस द्वारा सबलगढ़ से दो गोताखोर तत्काल बुलाए गए। गोताखोरों ने ट्यूब की सहायता से 2 घंटे की खोजबीन में लोकेंद्र धाकड़ के ष्षव को तलाष लिया और उसे बाहर निकाल लिया। लेकिन भोला जाटव का शव नहीं मिला था।

यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ को खबर करने के पश्चात भी सरकारी गोताखोर 4 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंच सके थे। घटनास्थल पर पुलिस के अलावा अन्य कोई प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं देखा गया। उधर लोकेंद्र धाकड़ की मौत की खबर पाकर उसके पिता केदार धाकड़ सदमे में आ गया और उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसे तुरंत कैलारस अस्पताल भेजा गया। लेकिन तबियत में सुधार नहीं होने पर उसे मुरैना रेफर किया गया।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा