RAJASTHAN

दो सौ से अधिक वाहनों के लिए निगम में बनेगी दो मंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग

निगम

जयपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर नगर निगम में 200 से अधिक वाहनों के लिए दो मंजिला पार्किंग बनाई जाएगी। इस पर करीब 18 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। पार्किंग निर्माण का काम नए साल के प्रारम्भ में शुरू होगा। वर्तमान में निगम में आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखकर निगम परिसर में दो मंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। पार्किंग को लेकर निगम प्रशासन ने प्रोजेक्ट बना लिया है। प्रोजेक्ट स्वीकृति से लेकर टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। इसके निर्माण को लेकर टेंडर दिसम्बर माह के शुरूआत में आमत्रित किए जाएंगे।

204 वाहनों के लिए 2000 स्क्वायर मीटर में बनेगी पार्किंग

नगर निगम परिसर के पार्क एरिए में यह पार्किंग डवलप की जाएगी। इसके लिए करीब 2000 स्क्वायर मीटर भूमि का उपयोग किया जाएगा। इसमें करीब 204 वाहन पार्किंग हो सकेंगे। यहां पर 160 चौपहिया और बाकी दुपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। पार्किंग निर्माण का काम करीब दो साल में पूरा होने की संभावना है।

अधिकारियों और आगुतंकों को झेलनी पड़ रही परेशानी

जयपुर नगर निगम में दिनभर लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में निगम अधिकारियों के साथ आमजन को पार्किंग की समस्या से दो चार होना पड़ता है। वर्तमान में निगम कार्यलय के चारों तरफ सड़क और परिसर के अंदर खाली जगह में वाहन पार्क किए जाते है। इसे अलावा निगम कार्यालय में भी भूमिगत पार्किंग है जो कि छोटी पड़ जाती है।

नगर निगम के एक्सईएन उमंग राजवंशी का कहना है कि निगम परिसर में 200 से अधिक वाहनों के लिए भूमिगत पार्किंग बनाई जाएगी। यह दो मंजिला होगी और इस पर करीब 18 से 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आगामी माह तक इसके लिए टेंडर आमत्रिंत किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश