Delhi

कालकाजी को सौग़ात, लोगों को बिना बाधा बिजली देने के लिए दाे नए ट्रांसफ़ॉर्मर्स स्थापित

नई दिल्ली, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीनिवासपुरी, कालकाजी को केजरीवाल सरकार की सौग़ात मिली है। यहां लोगों को बिना बाधा 24 घंटे बिजली मिलती रहे इसलिए 630 केवीए के 2 नए ट्रांसफ़ॉर्मर्स स्थापित किए गए हैं। भीषण गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने से यहां मौजूदा ट्रांसफ़ॉर्मर्स पर काफ़ी ज़्यादा लोड बढ़ा हुआ था। ऐसे में कई बार लोगों को पॉवर कट का सामना करना पड़ा था।

इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कालकाजी विधायक और बिजली मंत्री आतिशी ने यहां नए ट्रांसफ़ॉर्मर्स लगाने के निर्देश दिये ताकि लोगों को बाधा रहित बिजली मिलती रहे। आतिशी के निर्देश पर यहां 630 केवीए के 2 नए ट्रांसफ़ॉर्मर्स स्थापित किए गए हैं। बिजली मंत्री आतिशी ने स्थानीय लोगों के साथ इसका उद्घाटन किया। आतिशी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली के लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि बिजली लोगों की एक मूलभूत आवश्यकता है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज

Most Popular

To Top