
गुरुग्राम, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह लगभग पांच बजे तेज रफ्तार कार ने आईएमटी एग्जिट के पास ऑटो में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को नजदीक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया तथा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्राें के अनुसार, दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार कार चालक की पहचान की जा सके। ऑटों में जा रहे चारों युवक सैलून का काम करते हैं। अभी मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
(Udaipur Kiran)