Uttar Pradesh

बलिया में बेकाबू ट्रक ने दो भाइयों को कुचला, मौत

जब्त ट्रक

बलिया, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के नरहीं थाना क्षेत्रान्तर्गत भरौली में गंगा पुल पर बुधवार शाम को ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों को कुचल दिया। घटना के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खत्म करवाया।

क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भरौली की तरफ से बिहार की ओर जा रहे ट्रक (यूपी 21 सीटी 5082) सामने से आ रहे मोटरसाईकिल सवार दो सगे भाईयों को टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक चालक मोहन छपरा निवासी अंकित (22) और कृष्ण यादव (25) गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने भाईयों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, परिजनाें ने सड़क जामकर हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना पाकर माैके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी और पुलिस ने कार्रवाई का भराेसा देकर पीड़िताें काे शांत कराया।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर पकड़े गए चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। —————–

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी